भदोही से चल कर जौनपुर पहुँची साइकिल यात्रा

WhatsApp Channel Join Now
भदोही से चल कर जौनपुर पहुँची साइकिल यात्रा


भदोही से चल कर जौनपुर पहुँची साइकिल यात्रा


भदोही, 22 सितंबर (हि.स.)। भदोही का साइकिलिंग क्लब अब पर्यावरण और स्वास्थ्य को लेकर काम कर रहा है। तीन सालों से यह क्लब साइकिलिंग यात्रा कर लोगों को जागरूक करता रहा। साइकिलिंग यात्रा समाज पर सकारात्मक असर डालती है, इसके लिए साइकिलिंग रैली का आयाेजन किया गया। रविवार को यह साइकिलिंग रैली भदोही से चल कर जौनपुर के रामपुर पहुँची।

रविवार काे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गोपीगंज से पर्यावरण और स्वास्थ्य जागरूकता अभियान में साइकिलिंग रेल का शुभारम्भ हुआ। यात्रा को वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर एसएस यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साइकिल यात्रा आरंभ होकर गोपीगंज बड़ा चौराहा, सोनखरी, थानीपुर, इब्राहिमपुर, ज्ञानपुर, हॉस्टल चौराहा, देवनाथपुर, नेशनल तिराहा, अज़ीमुल्ला चौराहा, मर्यादपट्टी, पिपरी, दुर्जनपुर, याकूबपुर होते हुए जौनपुर जनपद में प्रवेश करके कोदैला गाँव में पहुंची। यात्रा में 30 किमी से अधिक का सफर तय हुआ। वापसी को लेकर यह यात्रा 60 किमी का रास्ता तय किया।

साइकिल यात्रा में बेचन सिंह, महेंद्र प्रताप सिंह, अजीत सिंह, घनश्याम दुबे,अनिल दुबे, सभाजीत दुबे, मुकेश कुमार, विजय कुमार, मैनेजर दुबे, रामाशंकर यादव, सभाजीत यादव, शर्माजीत यादव, देवेंद्र कुमार, रंग बहादुर, रिखिराज, राकेश सिंह, अशोक कुमार समेत साै के करीब साइकिल सवार शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रभुनाथ शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story