मतदान प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास, रंगोली और सेल्फी प्वांइट बना रिझाया, निकाली साइकिल रैली
मीरजापुर, 5 अप्रैल (हि.स.)। जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश व प्रभारी अधिकारी स्वीप/मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार के निर्देशन में ब्लाक स्तर पर और स्कूलों में शुक्रवार को विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए।
मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जमालपुर ब्लाॅक के महुली, बेलखरा सहित अन्य ग्राम पंचायतों में रंगोली व सेल्फी प्वांइट बनाकर लोगों को मतदान करने के प्रति आकर्षित किया गया। साथ ही मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई। इसी प्रकार विकास खंड पहाड़ी के सिंधौरा ग्राम पंचायत व विकास खंड कोन में एनआरएलएम समूह की महिलाओं ने रंगोली के माध्यम से व विकास खंड मझवां, सीखड़, जमालपुर, हलिया, नरायनपुर सहित सभी विकास खंडों में साइकिल रैली निकालकर ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण किया गया और एक जून को मतदान करने के लिए ग्रामीण मतदाताओं से अपील किया गया। सभी विकास खंडों में खंड विकास अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रैली रवाना किया।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।