साइबर क्राइम सेल ने पीड़ित के खाते में वापस कराए रुपये
लखनऊ, 22 जनवरी (हि.स.)। साइबर क्राइम सेल की टीम ने सोमवार को एक पीड़ित के खाते में तीन लाख रुपये वापस कराए हैं। पीड़ित ने टीम का आभार व्यक्त किया है।
प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार साहू ने बताया कि शिकायतकर्ता मनीष सिंह ने तीन जनवरी को अपनी शिाकायत दर्ज करायी थी। उनके मोबाइल पर खाते में आधार कार्ड एवं पैनकार्ड अपडेट करने के लिए एक लिंक आया। उन्होंने जैसे ही लिंक को खोला और केवीआईसी अपडेट करने के दौरान ठगों ने उनके खाते का एक्सेस लेते हुए ठगी कर ली। पीड़ित की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए साइबर क्राइम सेल ने जांच शुरू कर दी। टीम ने संबंधित बैंक और कंपनियों से सम्पर्क करके खातों को फ्रीज कर प्रकरण में कार्रवाई करते हुए तीन लाख एक हजार एक सौ पचासी रुपये पीड़ित के खाते में वापस कराये गए हैं।
प्रभारी निरीक्षक ने लोगों से अपील की है कि ऑनलाइन फर्जी लोन एप के माध्यम से कम दर पर त्वरित लोन लेने के झांसे में न फंसे। ऐसे ऐप के माध्यम से जालसाज आपकी सारी जानकारी चोरी कर आपको ठग सकते है। लोन लेने से पहले उसे आरबीआई की वेबाइसाइट पर फर्जी लोन एप की सूची में चेक कर लें।
हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।