काशी की गंगा आरती में भगवान राम का कटआउट बना आकर्षण, पांच हजार दीपों से सजा घाट
वाराणसी, 21 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या में जन्मस्थान पर सोमवार को रामलला के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का उल्लास काशी में चहुंओर दिख रहा है। रविवार को अस्सीघाट पर मां गंगा सेवा समिति की ओर से आयोजित सायंकालीन गंगा आरती में 15 फीट के प्रभु श्री राम का कटआउट घाट पर उपस्थित पर्यटकों और श्रद्धालुओं में आकर्षण बना रहा।
समिति की ओर से भगवान के कटआउट के पूजन के साथ पूरे घाट को दीपकों से सजाया गया। दीपों की श्रृंखला से जय श्री राम लिखा गया। इस कार्यक्रम में श्रवण मिश्रा, यश चतुर्वेदी, हिन्दू युवा वाहिनी के महानगर मंत्री अभिषेक गोलू आदि ने पूरे उत्साह से भागीदारी की।
प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पूर्व संध्या पर हुकुलगंज रामलीला समिति की ओर से श्री राम शोभायात्रा निकाली गई। समिति के अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय पार्षद बृजेश चन्द्र श्रीवास्तव की अगुवाई में शोभायात्रा में आगे आगे रथ पर भगवान श्री राम की मूर्ति एवं कलश लिए दर्जनों महिलाएं चल रही थी। वहीं, शोभा यात्रा में बज रहे भक्ति गीतों पर मंत्र मुग्ध होकर लोग भक्ति के रस में डुबे नृत्य कर रहे थे। शोभायात्रा बघवानाला मंदिर से शुरू होकर हुकुलगंज- चौकाघाट होते हुए श्री रामलीला स्थल पर पहुंची। यहां भगवान की आरती एवं हनुमान चालीसा के पाठ के साथ शोभायात्रा का समापन हुआ। इसमें भाजपा महानगर मंत्री बृजेश चौरसिया, संतोष सेठ,शिव शंकर यादव, दिनेश मौर्य, अनिल सेठ, मनीष सिंह आदि शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।