प्लॉट काटकर बेच डाली बैंक में बंधक जमीन, शिकायत

WhatsApp Channel Join Now
प्लॉट काटकर बेच डाली बैंक में बंधक जमीन, शिकायत


मेरठ, 09 जुलाई (हि.स.)। भू-माफिया ने कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के डाबका गांव की बैंक में बंधक जमीन को प्लॉट काटकर बेच दिया। मंगलवार को पीड़ितों ने जिलाधिकारी दीपक मीणा को ज्ञापन देकर कार्रवाई की गुहार लगाई।

डाबका गांव के लोग इकट्ठा होकर मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने जिलाधिकारी दीपक मीणा को ज्ञापन देकर आरोप लगाया कि बैंक में बंधक जमीन को भू-माफिया ने प्लॉट काटकर बेच दिया है।

उन्होंने कहा कि रेलवे रोड के आनंदपुरी निवासी सतेन्द्र प्रकाश सिंघल पुत्र श्रीप्रकाश गुप्ता और शास्त्री नगर निवासी विपिन कुमार ने इन पलॉटों की रजिस्ट्री की है। इन सभी सम्पत्तियों पर सतेन्द्र प्रकाश सिंघल ने पंजाब नेशनल बैंक से लगभग पांच करोड़ रूपये लोन ले रखा है। इन लोगों ने करीब 73 लोगों से धोखाधड़़ी व साजिश करके जमीन बेच डाली। जबकि यह भूमि पहले से ही बैंक के पास गिरवी रखी है।

उन्होंने बताया कि इस साजिश में कई प्रॉपर्टी डीलर भी शामिल हैं। इन लोगों ने करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी को अंजाम दिया है। पीड़ितों ने जिलाधिकारी से इस मामले में धोखाधड़ी करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। जिलाधिकारी ने इस मामले में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.कुलदीप त्यागी / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story