सांस्कृतिक कार्यक्रम से विद्यार्थियों का शैक्षिक एवं सामाजिक विकास : न्यायमूर्ति सिद्धार्थ

WhatsApp Channel Join Now
सांस्कृतिक कार्यक्रम से विद्यार्थियों का शैक्षिक एवं सामाजिक विकास : न्यायमूर्ति सिद्धार्थ


सांस्कृतिक कार्यक्रम से विद्यार्थियों का शैक्षिक एवं सामाजिक विकास : न्यायमूर्ति सिद्धार्थ


प्रयागराज, 30 अक्टूबर (हि.स.)। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम बहुत ही आवश्यक है। इसके माध्यम से विद्यार्थियों का शैक्षिक एवं सामाजिक विकास होता है। यह बातें रानी रेवती देवी इण्टर कॉलेज में इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति सिद्धार्थ ने कही।

विद्या भारती से सम्बद्ध काशी प्रांत के रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर में अखिल भारतीय टेबल टेनिस एवं जिमनास्टिक के प्रतिभागियों के लिए विद्यालय में एक आकर्षक सांस्कृतिक संध्या आयोजित की गई। जिसमें संगीत संध्या के मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति ने विद्यार्थियों को बताया कि सकारात्मक सोच और मजबूत इरादे के साथ विद्यार्थी कठिन से कठिन लक्ष्य को भी आसानी से प्राप्त कर कर सकते हैं।

विशिष्ट अतिथि आर्य कन्या डिग्री कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ रंजना त्रिपाठी ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम करने का उद्देश्य विद्यार्थियों में छुपी हुई प्रतिभा को सामने लाना होता है। ताकि देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को नृत्य, गीत, संगीत आदि के माध्यम से प्रस्तुत किया जा सके। विशिष्ट अतिथि प्रांतीय संगठन मंत्री डॉ राम मनोहर, प्रदेश निरीक्षक शेषधर द्विवेदी, क्षेत्रीय क्रीड़ा प्रमुख जगदीश सिंह, क्षेत्रीय शिशु वाटिका प्रमुख विजय उपाध्याय ने भी कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को आशीर्वचन प्रदान किया।

तत्पश्चात विद्यालय के संगीताचार्य मनोज गुप्ता एवं पायल जायसवाल के निर्देशन में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में बच्चों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। तत्पश्चात विद्यालय की छात्राओं ने कालबेलिया नृत्य, “अवध में राम आए हैं“, “घर मोरे परदेसिया“ आदि गीतों पर आकर्षक नृत्यों की प्रस्तुति से भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण हनुमत नृत्य रहा जिसे गजेंद्र सिंह ने प्रस्तुत किया। जिसमें सभी खिलाड़ी छात्र-छात्राओं ने मिलकर नृत्य किया।

इसके पूर्व अतिथियों का परिचय एवं स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से विद्यालय के प्रबंधक शिवकुमार पाल, अध्यक्ष डॉ आनंद कुमार श्रीवास्तव एवं कोषाध्यक्ष शरद कुमार गुप्त, खेलकूद प्रमुख अजीत सिंह, सह प्रांतीय खेलकूद प्रमुख विमल चंद दुबे एवं संतोष तिवारी के साथ-साथ समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं अभिभावकों की भारी भीड़ रही। संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन संगीताचार्य मनोज गुप्ता ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story