बेहतर भविष्य के लिए बच्चों में पैदा करें सकारात्मक सोच: अनुप्रिया पटेल
मीरजापुर, 09 मार्च (हि.स.)। बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए उन्हें नकारात्मक सोच से दूर रखिए। बच्चे के अंदर सकारात्मक सोच को बढ़ावा दीजिए। केंद्रीय राज्यमंत्री एवं जनपद की सांसद अनुप्रिया पटेल ने शनिवार को कोन ब्लॉक के साहेबपुर मुजेहरा स्थित डिग्री कॉलेज में स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किया। उन्होंने 104 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार छात्रों को स्मार्ट फोन के रूप में एक बेहतरीन तोहफा दिया है। इंटरनेट के युग में आप दुनिया के किसी भी कोने के आदमी से जुड़ सकते हैं। इससे नेटवर्किंग के साथ सूचनाएं भी प्राप्त होती हैं। अब सारी सरकारी योजनाएं, सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि स्मार्ट फोन के अधिकतम सदुपयोग के लिए आपको स्मार्ट बनने की जरूरत है। बहुत ही सावधानी के साथ इसके दुष्प्रभाव से बचने की जरूरत है।
केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि मीरजापुर में इंडियन ऑयल टर्मिनल की स्थापना एक अति महत्वपूर्ण पहल है। जनपद में इंडियन ऑयल के 1076 करोड़ रुपये की लागत से ग्रास रूट टर्मिनल की स्थापना की जा रही है जो इंडियन ऑयल की सबसे महत्वाकांक्षी तेल टर्मिनल परियोजनाओं में से एक है।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।