सीएसजेएमयू की वीव स्टोरीटेलिंग प्रतियोगिता में रिया शाह रही अव्वल

WhatsApp Channel Join Now
सीएसजेएमयू की वीव स्टोरीटेलिंग प्रतियोगिता में रिया शाह रही अव्वल


सीएसजेएमयू की वीव स्टोरीटेलिंग प्रतियोगिता में रिया शाह रही अव्वल


कानपुर, 21फरवरी (हि.स.)। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में वीव स्टोरीटेलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह आयोजन विशेषकर बीजेमसी के अंतिम सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए था। यह जानकारी विभागाध्यक्ष डॉ योगेंद्र पांडे ने दी।

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान रिया शाह ने प्राप्त किया। रिया ने अपना बचपन थीम पर अपनी प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान अनिरुद्ध और अनामिका का रहा। वहीं प्रियांशी यादव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका विभाग के ही सीनियर छात्र दीपांशु तिवारी, एकता तिवारी, आयुषी मिश्रा ने निभाई। प्रतियोगिता की स्टूडेंट कोऑर्डिनेटर शांभवी त्रिपाठी रही।

विभाग में आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रियेश श्रीवास्तव, जोया खान, श्रेयांश सिंह, उज्ज्वल गुप्ता ने भी भाग लिया।

इस मौके पर डॉ दिवाकर अवस्थी, डॉ ओमशंकर गुप्ता, प्रेमकिशोर शुक्ला, सागर कनोजिया, डॉ रश्मि गौतम, डॉ विशाल शर्मा, डॉ जितेन्द्र डबराल आदि रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद

Share this story