डिजिटल उच्च शिक्षा में सीएसजेएमयू की बड़ी उपलब्धि, स्वयम्-एनपीटीईएल एस्पिरेंट अवॉर्ड से हुआ सम्मानित

WhatsApp Channel Join Now
डिजिटल उच्च शिक्षा में सीएसजेएमयू की बड़ी उपलब्धि, स्वयम्-एनपीटीईएल एस्पिरेंट अवॉर्ड से हुआ सम्मानित


कानपुर, 18 जनवरी (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में कल्याणपुर स्थित छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) ने डिजिटल एवं प्रौद्योगिकी-सहायित उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि अपने नाम की है। विश्वविद्यालय को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर की तरफ से प्रतिष्ठित स्वयम्–एनपीटीईएल एस्पिरेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान आईआईटी कानपुर में आयोजित एसपीओसी फेलिसिटेशन वर्कशॉप के दौरान प्रदान किया गया। यह जानकारी रविवार काे मीडिया प्रभारी डाॅ दिवाकर अवस्थी ने दी।

कार्यक्रम में आईआईटी कानपुर के एनपीटीईएल समन्वयकों ने सीएसजेएमयू के प्रशासनिक और शैक्षणिक प्रयासों की भूरी-भूरी सराहना करते हुए कहा कि स्वयम्-एनपीटीईएल मंच के प्रभावी उपयोग, छात्रों की सक्रिय सहभागिता और संस्थागत समन्वय के मामले में सीएसजेएमयू ने प्रदेश के अन्य विश्वविद्यालयों की तुलना में कहीं अधिक सशक्त और संगठित मॉडल प्रस्तुत किया है। उन्होंने इसे राज्य के लिए एक अनुकरणीय उदाहरण बताया।

एनपीटीईएल अधिकारियों ने अपने संबोधन में उल्लेख किया कि सीएसजेएमयू की तरफ से अपनाई गई रणनीति-जिसमें नीति स्तर पर स्पष्ट निर्णय, संबद्ध महाविद्यालयों तक प्रभावी संप्रेषण, नियमित मॉनिटरिंग तथा जमीनी स्तर पर सक्रिय समन्वय शामिल है। ने स्वयम्–एनपीटीईएल के उद्देश्यों को वास्तविक धरातल पर साकार किया है।

इस सम्मान के साथ सीएसजेएमयू ने स्वयम्–एनपीटीईएल पहल के अंतर्गत प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला राज्य विश्वविद्यालय होने का गौरव प्राप्त किया है। विश्वविद्यालय से संबद्ध 700 से अधिक महाविद्यालयों में विद्यार्थियों के बड़े पैमाने पर नामांकन ने इस उपलब्धि को और मजबूती प्रदान की है।

विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार यह सफलता कुलपति के दूरदर्शी नेतृत्व में अकादमिक और प्रशासनिक इकाइयों के समन्वित प्रयासों का परिणाम है। उत्तर प्रदेश सरकार के शासनादेश एवं सीएसजेएमयू की अकादमिक काउंसिल (2024) के निर्णय के अनुरूप स्वयम्/एनपीटीईएल पाठ्यक्रमों को विश्वविद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था का अभिन्न हिस्सा बनाया गया है। इसके तहत सभी संबद्ध महाविद्यालयों को विद्यार्थियों को स्वयम्-एनपीटीईएल मंच से जोड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

छात्रों की सुविधा के लिए विश्वविद्यालय द्वारा जारी मानक कार्यप्रणाली (एसओपी) के माध्यम से स्वयम् पोर्टल पर पंजीकरण, सीएसजेएमयू को लोकल चैप्टर के रूप में चयन, पाठ्यक्रम खोज, जॉइन प्रक्रिया तथा व्याख्यानों और बहुभाषी ट्रांसक्रिप्ट की उपलब्धता को सरल बनाया गया है।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी प्राचार्यों और संकाय सदस्यों से सक्रिय सहभागिता का आह्वान करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि यदि यह सामूहिक प्रयास इसी गति से जारी रहा, तो आने वाले वर्षों में सीएसजेएमयू स्वयम्-एनपीटीईएल से जुड़े राष्ट्रीय स्तर के शीर्ष सम्मानों की दिशा में मजबूती से अग्रसर होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद

Share this story