22 जनवरी को 51 हजार दीपों से जगमग मिनी अयोध्या की तरह दिखेगा सीएसजेएमयू
कानपुर, 19 जनवरी (हि.स.)। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय 22 जनवरी को 51 हजार दीपों की जगमग से रोशन होगा। पूरे परिसर में 'रामधुन' गुंजेगी और मुख्य द्वार से पहले विश्वेसर महादेव मंदिर और उसके बाद भगवान श्रीराम, माता सीता और सखा लक्ष्मण से सजी झांकी भी निकलेगी। यह बातें शुक्रवार को कुलपति प्रो. विनय पाठक ने तैयारियों का जायजा लेते हुए कहा।
अयोध्या में होने वाली भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सीएसजेएमयू में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। उसकी शुरूआत 21 जनवरी से विश्वेसर महादेव मंदिर में श्री राम चरित मानस पाठ के साथ हो जायेगी। 22 जनवरी को पूरा विश्वविद्यालय प्रांगड़ तोरड़ द्वारों से सजाया जायेगा। मुख्य द्वार से लेकर स्टेडियम तक दीपों से जगमग सीएसजेएमयू का मुख्य आकर्षण स्टेडियम स्थिति बने अयोध्या स्थित राम जन्मभूमि मंदिर की शक्ल में दीपों को रोशन किया जायेगा। इसके लिए विश्वविद्यालय के छात्रों ने दिन-रात एक करके पूरी तन्मयता के साथ रूट मैप तैयार करने में लगे हुए हैं। दीपोत्सव की डिजाइन कुछ इस तरीके बनायी गयी है कि ड्रोन कैमरे से देखने पर राम मंदिर 3डी छटा बिखेरते हुए नजर आयेगी। विश्वविद्यालय के शिक्षक और छात्र इस दिन को उत्सव के रूप में मनाने के लिए अपने अपने तरीके से तैयारियां कर रहे हैं। दीपोत्सव में उपयोग होने वाले दीये भी विश्वविद्यालय के छात्रों ने स्वयं निर्मित किये है।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।