सीएसजेएमयू की छात्रा कीर्ति शुक्ला दिल्ली में विकसित भारत युवा नेतृत्व संवाद में करेगी प्रतिभाग

WhatsApp Channel Join Now
सीएसजेएमयू की छात्रा कीर्ति शुक्ला दिल्ली में विकसित भारत युवा नेतृत्व संवाद में करेगी प्रतिभाग


कानपुर, 09 जनवरी (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में कल्याणपुर स्थित छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय की छात्रा कीर्ति शुक्ला का राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन हुआ है। यह जानकारी शुक्रवार को सीएसजेएमयू मीडिया प्रभारी डॉ.दिवाकर अवस्थी ने दी।

सीएसजेएमयू मीडिया प्रभारी डॉ.दिवाकर अवस्थी ने बताया कि सीएसजेएमयू की एनएसएस अटल इकाई प्रथम की स्वयंसेविका कीर्ति शुक्ला राष्ट्रीय स्तर के वीबीवाईएलडी-2026 (विकसित भारत युवा नेतृत्व संवाद) प्रतियोगिता में चयनित हुई हैं।

उन्होंने कहा कि कीर्ति शुक्ला ने एक बहु-स्तरीय चयन प्रक्रिया में हिस्सा लिया था,जिसमें क्विज प्रतियोगिता, निबंध लेखन एवं प्रस्तुतीकरण (पीपीटी) शामिल था। इस राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में “आत्मनिर्भर भारत,मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड” ट्रैक में प्रथम स्थान प्राप्त कर उन्होंने प्रदेश एवं विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ाया है।

मीडिया प्रभारी ने बताया कि कीर्ति उत्तर प्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए नौ से 12 जनवरी तक नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम में सहभागिता करेंगी, जहाँ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला एवं भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर जैसी विशिष्ट हस्तियां की उपस्थिति में अपने विचार प्रस्तुत करेंगी।

इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक के साथ-साथ कुलसचिव राकेश कुमार मिश्र, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ.अंशु यादव व एनएसएस समन्वयक श्याम मिश्रा,कार्यक्रम अधिकारी डॉ.ममता तिवारी ने कीर्ति को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद

Share this story