सीएसजेएमयू के छात्र ने 1:49 सेकेंड में 800 मीटर की रेस पूरी कर बनाया नया कीर्तिमान
कानपुर, 14 जनवरी (हि. स.) उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में कल्याणपुर स्थित छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के बीपीईएस छात्र अमित कुमार ने विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 800मीटर की रेस में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। यह प्रतियोगिता अलवास एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा मैंगलोर में चल रही है। इस रेस को अमित कुमार ने 1:49सेकेंड में पूरी कर विश्वविद्यालय के इतिहास में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है । ये जानकारी बुधवार को एथलेटिक्स कोच राहुल दीक्षित ने दी।
कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने छात्र को शुभकामनाएं देते हुए उसके प्रदर्शन की सराहना की और छात्र को उच्च स्तर की ट्रेनिंग के लिए हर संभव मदद देने का आश्वासन भी दिया।
विभागाध्यक्ष डॉ श्रवण कुमार यादव, क्रीड़ा सचिव डॉ निमिषा सिंह कुशवाहा, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ प्रभाकर पांडेय, सहायक आचार्य डॉ अभिषेक मिश्रा, डॉ सौरभ तिवारी, एथलेटिक्स कोच राहुल दीक्षित और विभाग के समस्त शिक्षको एवं कोचों ने छात्र को शुभकामनाएं दी ।
हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद

