सीएसजेएमयू ने दो विदेशी विश्वविद्यालयों से एमओयू पर किया हस्ताक्षर

WhatsApp Channel Join Now
सीएसजेएमयू ने दो विदेशी विश्वविद्यालयों से एमओयू पर किया हस्ताक्षर


कानपुर, 29 जनवरी (हि.स.)। इंटरनेशनल एक्सपोजर के लिए सीएसजेएमयू के स्टूडेंटस को अब एक और मंच मिल गया है। सीएसजेएमयू अब वैश्विक पटल पर दो नए ओमान और मलेशिया की यूनिवर्सिटी के साथ छात्रों के लिए साझा रिसर्च व साझा डिग्री, ज्वाइंट पीएचडी प्रोगाम के नए अवसर प्रदान करेगा। गोवा में चल रही क्यूएस इंडिया समिट 2025 में कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने इस सम्बन्ध में सोहार यूनिवर्सिटी ओमान, मैनेजमेंट और साइंस यूनिवर्सिटी मलेशिया के साथ एमओयू पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की मौजूदगी में हस्ताक्षर किए।

छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने इस अवसर पर कहा कि इस एमओयू के माध्यम से दोनों विश्वविद्यालयों के मध्य स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोगाम फैकल्टी एक्सचेंज प्रोगाम संयुक्त अनुसंधान कार्यक्रम संयुक्त पीएचडी पर्यवेक्षण और संयुक्त अकादमिक अंडर एवं पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री कार्यक्रमों को बढ़ावा देंगे। यह समझौता ज्ञापन हमारे छात्रों को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए उन्हें विभिन्न सांस्कृतिक और अकादमिक अनुभव प्रदान करेगा। हमारे संकायों के आदान-प्रदान कार्यक्रमों के माध्यम से हम अपने शिक्षकों को नवीनतम शिक्षा पद्धतियों और अनुसंधान तकनीकों से अवगत कराने का प्रयास करेंगे। साझा रिसर्च और संयुक्त पीएचडी पर्यवेक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से हम अपने छात्रों और शिक्षकों को वैश्विक स्तर पर अनुसंधान और विकास के क्षेत्र में योगदान करने का अवसर प्रदान करेंगे और संयुक्त डिग्री कार्यक्रमों के माध्यम से हम अपने छात्रों को वैश्विक स्तर पर मान्यता प्राप्त डिग्री प्रदान करेंगे। जिससे वह ग्लोबल पहचान बना सके। इसी के साथ उन्होंने कहा कि इस एमओयू के माध्यम से विश्वविद्यालय और हमारे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूत सम्बंध स्थापित होंगे।

--एमओयू के मुख्य प्रावधान

छात्र और फैकल्टी आदान-प्रदान हर साल सीएसजेएमयू और दोनों संस्थानों के छात्र और शिक्षक एक-दूसरे के कैम्पस में शैक्षणिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए जाएंगे। शोध और नवाचार के क्षेत्र में विश्वविद्यालय दोनों संस्थाओं के साथ मिलकर एक साथ आयेगा और दोनों संस्थानों के शोधकर्ता नई खोजों और तकनीकी समाधानों का आदान-प्रदान करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

Share this story