यूजीसी कैटेगरी प्रथम के साथ देश के सर्वोच्च शिक्षण संस्थानों में शुमार हुआ सीएसजेएमयू

यूजीसी कैटेगरी प्रथम के साथ देश के सर्वोच्च शिक्षण संस्थानों में शुमार हुआ सीएसजेएमयू
WhatsApp Channel Join Now
यूजीसी कैटेगरी प्रथम के साथ देश के सर्वोच्च शिक्षण संस्थानों में शुमार हुआ सीएसजेएमयू


- बेहतर अकादमिक वातावरण के लिए यूजीसी द्वारा सीएसजेएमयू को कैटेगरी-1 विश्वविद्यालय का दर्जा

कानपुर, 04 मार्च (हि.स.)। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर को कैटेगरी प्रथम में लिस्टेड किया गया है। कैटेगरी प्रथम विश्वविद्यालय का दर्जा मिलने के बाद देश के सर्वोच्च विश्वविद्यालयों में सीएसजेएमयू का नाम शामिल हो गया है। नैक ए प्लस प्लस के बाद विश्वविद्यालय की यह उपलब्धि ऐतिहासिक है। कुलपति विनय कुमार पाठक ने कुलाधिपति आंनदीबेन पटेल को इसका श्रेय दिया है । साथ ही उनके मार्गदर्शन में प्राप्त हुई इस उपलब्धि के लिए विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं का आभार जताया है।

सोमवार को यूजीसी की ओर से कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक को भेजे गए पत्र में विश्वविद्यालय के श्रेणीकरण के बारे में स्वीकृति प्रदान करने की सूचना दी गयी। यूजीसी सचिव मनिष आर जोशी द्वारा भेजे पत्र में कहा गया है कि 13 फरवरी 2024 को आयोजित 577वीं बैठक में सीएसजेएमयू कानपुर उत्तर प्रदेश से प्राप्त प्रस्ताव की समीक्षा के बाद यूजीसी द्वारा इस विश्वविद्यालय को श्रेणी-1 विश्वविद्यालय का दर्जा देने का निर्णय लिया गया है। यूजीसी की श्रेणी-1 के तहत विश्वविद्यालय स्वायत्ता के नए आयामों के साथ बेहतर अकादमिक वातावरण को तैयार करने के लिए आवश्यक कदम उठा सकेगा। साथ ही यूजीसी की ओर से ग्रेडेड स्वायत्ता प्रदान करने के लिए विश्वविद्यालयों को विनियम, 2018 के खंड-4, अर्थात श्रेणी 1 विश्वविद्यालयों के लिए स्वायतत्ता के तहत मिलने वाले हितों का लाभ उठाने का अवसर ले सकेगा।

वैश्विक पटल पर दिखेगा असर

यूजीसी की ओर से श्रेणी- 1 विश्वविद्यालय का दर्जा मिलने के बाद सीएसजेएमयू अकादमिक जगत के वैश्विक पटल पर उभरेगा। श्रेणी-1 विश्वविद्यालय के तहत विदेशी विश्वविद्यालयों के साथ बिना किसी बाधा के बेहतर अकादमिक सम्बन्ध, शोध के नए अवसर, साझा अनुसंधान के प्रोजेक्ट समेत ऑनलाइन पाठ्यक्रम से लेकर विषयों में स्वायत्तता के तहत लाभ उठा सकेगा।

बधाईयों को तांता

यूजीसी की ओर से श्रेणी- 1 विश्वविद्यालय का दर्जा मिलने के बाद सीएसजेएमयू को पुरातन छात्र-छात्राओं के साथ, देश-विदेश से बधाईयां मिलनी शुरु हो गयी। जनप्रतिनिधियों के साथ विश्वविद्यालयों के शिक्षकों, कर्मचारियों एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों ने भी कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक समेत सभी अधिकारियों को इसके लिए शुभकामनाएं प्रदान की।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story