छत्रपति महाराज के बताए आदर्शों पर चलकर निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है सीएसजेएम विश्वविद्यालय : कुलपति

WhatsApp Channel Join Now
छत्रपति महाराज के बताए आदर्शों पर चलकर निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है सीएसजेएम विश्वविद्यालय : कुलपति


कानपुर, 26 जून (हि. स.)। छत्रपति शाहू जी महाराज का पूरा जीवन समाज की भलाई के लिए समर्पित रहा। उन्होंने समाज के वंचित तबकों के लिए अनेक कल्याणकारी कार्य किए। उन्होंने समाज के अंतिम व्यक्ति तक शिक्षा पहुंचाने के लिए शिक्षा सहित अनेक संस्थाएं भी शुरू कीं। यह बातें गुरूवार को सीएसजेएम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय पाठक ने छत्रपति शाहू जी महाराज की जन्म जयंती समारोह में उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण के दौरान कही।

कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने कहा कि सीएसजेएम युनिवर्सिटी छत्रपति शाहू जी महाराज के बताए आदर्शों पर चलकर निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि सीएसजेएम यूनिवर्सिटी समाज को शिक्षित करने, समाज के कल्याण के लिए लगातार अभियान चला रही है। कुलसचिव राकेश कुमार ने कहा कि उनके उल्लेखनीय कार्यों को लेकर ही उन्हे राजर्षि की उपाधि दी गई थी। उनका पूरा जीवन समाज और देश को समर्पित रहा। विश्वविद्यालय की कोशिश है कि समाज का कोई भी तबका अशिक्षित न रहे। शिक्षा की ज्योति सभी तक पहुंचे।

इस मौके पर छत्रपति शाहू जी वाटिका में विश्वविद्यालय के समस्त अधिकारियों, शिक्षकों, छात्रों और कर्मचारियों ने भी छत्रपति शाहू जी महाराज को पुष्पांजलि अर्पित की।

हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद

Share this story