सीएसए के कुलपति को मिला लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड

सीएसए के कुलपति को मिला लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड
WhatsApp Channel Join Now
सीएसए के कुलपति को मिला लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड


कानपुर,23 नवम्बर (हि.स.)। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति डॉक्टर आनंद कुमार सिंह को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह जानकारी गुरूवार को सीएसए के मीडिया प्रभारी डॉ.खलील खान ने दी।

उन्होंने बताया कि यह सम्मान उन्हें लखनऊ विश्वविद्यालय में आयोजित जलवायु परिवर्तन के अंतर्गत टिकाऊ कृषि पर्यावरण एवं स्वास्थ्य हेतु जीव विज्ञान में वर्तमान प्रचलन विषय पर आयोजित तीन दिवसीय (23 से 25 नवंबर 2023) राष्ट्रीय संगोष्ठी में प्रदान किया गया है।

यह कार्यक्रम इंडियन सोसाइटी ऑफ़ एग्रीकल्चर बायोकेमिस्ट सीएसए कानपुर एवं वनस्पति विज्ञान विभाग लखनऊ विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया है। यह अवार्ड कृषि वैज्ञानिक चयन बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर संजय कुमार एवं लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय के द्वारा प्रदान किया गया। कुलपति डॉ सिंह ने कृषि क्षेत्र में किए गए विशेष योगदान पर यह उपलब्धि उन्हें प्राप्त हुई है।

इस अवसर निदेशक प्रसार डॉ आरके यादव, डॉ आरपीएन सिंह एवं वनस्पति विज्ञान विभाग लखनऊ विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मुन्ना सिंह सहित अन्य देश के विभिन्न प्रांतों से आए वैज्ञानिक उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story