सीएसए विश्वविद्यालय का हरित क्रांति में बड़ा योगदान: डॉ. संजय सिंह

WhatsApp Channel Join Now
सीएसए विश्वविद्यालय का हरित क्रांति में बड़ा योगदान: डॉ. संजय सिंह


कानपुर, 5 नवंबर (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में कम्पनी बाग स्थित चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) में दो दिवसीय अखिल भारतीय किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी का शुभारंभ बुधवार को हुआ। मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद (उपकार) के महानिदेशक डॉ. संजय सिंह ने फीता काटकर किया।

इसके बाद वे अन्य अतिथियों के साथ मेले में लगे सभी स्टाॅलों पर पहुंचकर प्रदर्शित कृषि तकनीकियों का अवलोकन किया। उन्होंने दूरस्थ जिलाें से आए कृषकों को संबोधित करते हुए महानिदेशक डॉ. संजय सिंह ने कहा कि सीएसए का हरित क्रांति में बड़ा योगदान है। किसान मेलों का किसानों की उन्नति में बड़ी भूमिका रहती है। ऐसे मेलों के आयोजन से किसान नई तकनीक से रूबरू होते हैं। किसान मेला कृषि का बड़ा कुंभ है, जो कि किसानों को उन्नतशील बनाने में मददगार साबित होता है।

उन्होंने कहा कि इस विश्वविद्यालय से सरसों की वरुणा प्रजाति सहित अन्य फसलों की नई प्रजातियां विकसित की गई हैं, जो जलवायु अनुकूलन भी हैं। उन्होंने मक्का व आलू की खेती भी विशेष बल दिया।

विशिष्ट अतिथि आईसीएआर अटारी कानपुर के निदेशक डॉक्टर शांतनु कुमार दुबे ने कहा कि किसान कृषक मेलों के माध्यम से नई तकनीक सीख कर अपनी आय बढ़ा सकते हैं। कानपुर मंडलायुक्त एवं विश्वविद्यालय के कुलपति के. विजयेंद्र पांडियन ने बताया कि देश की आर्थिक स्थिति में कृषि का बड़ा योगदान है। किसान जलवायु परिवर्तन के हिसाब से जलवायु अनुकूलन प्रजातियों को अपनाएं। इससे कृषकों की आय में वृद्धि होगी।

उन्होंने कृषि रसायनों के कम से कम प्रयोग पर बल दिया। इससे कि कृषि उत्पादन की गुणवत्ता बरकरार बनी रहे। कुलपति ने किसानों को सलाह दी की मृदा परीक्षण के आधार पर ही उर्वरकों का प्रयोग करें।

इस अवसर पर प्रसार निदेशालय ने लिखित पुस्तकों का विमोचन भी किया गया। अतिथियों का स्वागत निदेशक प्रसार डॉक्टर आरके यादव ने किया। जबकि अंत में धन्यवाद डॉक्टर वी के कनौजिया ने दिया। किसान मेले में बिहार,मध्य प्रदेश,उत्तर प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के लगभग 32 जनपदों से 5000 से अधिक किसानों ने प्रतिभाग किया । इसके पूर्व प्रदेश के 10 प्रगतिशील कृषकों को भी सम्मानित किया गया था। इस मौके पर डॉ. अरविंद कुमार, डॉ. सीएल मौर्य, डॉ. विनोद प्रकाश, डॉ भूपेंद्र सिंह, डॉ. पीके राठी,कृषक समिति के अध्यक्ष बाबू सिंह, महिला कृषक समिति की अध्यक्ष डॉ विजय रत्ना तोमर सहित उपस्थित रहे।------------------

हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद

Share this story