सीएसए को मिलेट्स परियोजना की मिल गई स्वीकृति
कानपुर, 28 अक्टूबर (हि.स.)। मिलेट्स के विकास के लिए उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद ने सीएसए को मिलेट्स परियोजना स्वीकृति दे दी है। यह जानकारी शनिवार को चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के निदेशक शोध डॉ. पीके सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय ने मिलेट्स के विकास हेतु एक परियोजना उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद लखनऊ को प्रेषित की गई थी। उत्तर प्रदेश सरकार की मिलेट्स पुनरुद्धार योजना के तहत इस विश्वविद्यालय को यह परियोजना उपकार के निदेशक डॉ संजय सिंह ने स्वीकृति प्रदान कर दी ।
निदेशक शोध डॉ. पीके सिंह ने बताया कि इस परियोजना द्वारा श्री अन्न की प्रजातियों के विकास के साथ ही मूल्य संवर्धन एवं कौशल विकास पर प्रमुखता से कार्य किए जाएंगे, ताकि श्री अन्न का उत्पादन व उत्पादकता बढ़े। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आनंद कुमार सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए परियोजना से संबंधित सभी कृषि वैज्ञानिकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।