सीएसए दीक्षांत समारोह की तिथि पुनः बदली, 28 को होगा समारोह

सीएसए दीक्षांत समारोह की तिथि पुनः बदली, 28 को होगा समारोह
WhatsApp Channel Join Now
सीएसए दीक्षांत समारोह की तिथि पुनः बदली, 28 को होगा समारोह


कानपुर,18 दिसम्बर(हि.स.)। चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय का 25वां दीक्षांत समारोह 19 दिसंबर के स्थान पर अब 28 दिसम्बर को होगा। यह जानकारी सोमवार को विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ.पी.के.उपाध्याय ने दी।

उन्होंने बताया कि दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल करेंगी। इस समारोह में स्नातक परास्नातक एवं पीएचडी के मेधावियों को मेडल प्रदान किए जाएंगे। इसके साथ ही वर्ष 2022-23 के उत्तीर्ण छात्र-छात्रओं को उपाधियां दी जाऐगी।

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व दीक्षांत समारोह की दो बार तिथि निर्धारित होने के बाद आगे बढ़ा दी गई। इसके पीछे की वजह क्या है यह काॅलेज प्रशासन कुछ भी बोलने से बच रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story