सीएसए अपने छात्र—छात्राओं एवं कर्मचारियों की सदैव करता है चिंता: डॉ.आनंद सिंह
कानपुर, 21 नवम्बर (हि.स.)। विश्वविद्यालय नियमित रूप से अपने छात्र छात्राओं एवं कर्मचारियों की स्वस्थ रहने की चिंता करता है और सदैव समय - समय पर परिसर में निशुल्क मानव चिकित्सालय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करता है। यह जानकारी मंगलवार को चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति डॉ. आनंद कुमार सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि आज विश्वविद्यालय प्रबंधन टीम ने मानव चिकित्सालय पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया। जिसमें विश्वविद्यालय के चिकित्सक डॉक्टर एस के सिंह के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं, शिक्षकों एवं कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इस कार्यक्रम में मेदांता अस्पताल लखनऊ के डॉक्टर परिजात मिश्रा ने ईसीजी,वीपी, शुगर, वजन आदि की जांच की। साथ की उचित स्वास्थ्य परामर्श दिया। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर आज लगभग 250 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
सीएसए मीडिया प्रभारी डॉ.खलील ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर
कार्यक्रम का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति किया । इस अवसर पर कुलपति डॉक्टर आनंद कुमार सिंह ने विश्वविद्यालय प्रबंधन टीम की सराहना की और डॉक्टरों की टीम को उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/ राम बहादुर/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।