अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में मुख्य सचिव ने उप्र मंडप का शुभारंभ किया
नई दिल्ली, 14 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने मंगलवार को नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 42वें अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला-2023 में उत्तर प्रदेश मंडप का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। उन्होंने व्यापार मेले में उत्तर प्रदेश पवेलियन के ओडीओपी मार्ट में हस्त निर्मित उत्पादों के विभिन्न स्टॉल्स का अवलोकन किया और कारीगरों एवं हस्तशिल्पियों से संवाद कर उनका उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर मुख्य सचिव ने कहा कि अयोध्या में 22 जनवरी, 2024 को करीब 500 वर्ष पश्चात रामलला अपने मंदिर में विराजेंगे और हम बड़े भाग्यशाली हैं कि इसके साक्षी बनेंगे। उत्तर प्रदेश पवेलियन में प्रदेश के सभी जनपदों के ओडीओपी उत्पादों को प्रदर्शित किया गया है। उत्तर प्रदेश को महाराष्ट्र, जम्मू और कश्मीर तथा दिल्ली राज्यों के साथ-साथ फोकस स्टेट के रूप में प्रदर्शित किया गया है। पिछले वर्ष 2022 में भी उत्तर प्रदेश को फोकस स्टेट के रूप में प्रदर्शित किया गया था।
मुख्य सचिव ने कहा उत्तर प्रदेश कारीगरी के लिए बहुत मशहूर है। प्रदेश में 96 लाख एमएसएमई की छोटी-छोटी यूनिट कार्यरत हैं। अभी कुछ समय पूर्व उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो आयोजित हुआ था, जहां पर लगभग 70 हजार से अधिक देश-विदेश से खरीददार आए थे।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ओडीओपी के माध्यम से प्रत्येक जिले के उत्पाद को अंतरराष्ट्रीय मार्केट में निर्यात किए जाने पर कार्य किया जा रहा है। आज उत्तर प्रदेश का एक्सपोर्ट 86 करोड़ से बढ़कर 1.74 लाख करोड़ हो गया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा एवं डिजिटलाइजेशन के माध्यम से उत्तर प्रदेश के प्रोडक्ट देश-विदेश में पॉपुलर हो रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कर रहे हैं। इस ट्रेड फेयर के माध्यम से निवेशकों को लुभाने का एक अच्छा मौका है और उत्तर प्रदेश निवेशकों के लिए एक हब के रूप में तथा ग्रोथ इंजन के रूप में उभर रहा है। उन्होंने कहा कि फरवरी माह में जब उत्तर प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट हुई तो उत्तर प्रदेश में 35.50 लाख करोड़ का एमओयू साइन हुआ, जो इस समय बढ़कर 38 लाख करोड़ से ऊपर पहुंच गया है।
मुख्य सचिव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में वॉटरवेज पर भी जोर दिया जा रहा है। इस समय काशी से हल्दिया तक वॉटरवेज बना हुआ है और आगे भी बढ़ाने का कार्य प्रगति पर है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश हर तरह से आगे बढ़ रहा है, चाहे वह यूनिवर्सिटी हो अथवा बैंकिंग या कृषि का क्षेत्र हो, उत्तर प्रदेश में निवेशकों के लिए एक अच्छा माहौल है। अभी हाल ही में आई नीति आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक भी यूपी में अच्छा इन्वेस्टमेंट आ रहा है और आने वाले समय में और भी निवेशक आएंगे।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है और आने वाले समय में मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था वन ट्रिलियन का लक्ष्य पूरा करेगी। इस अवसर पर शासन तथा प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी एवं एमएसएमई से संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/पीएन द्विवेदी/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।