सीआरपीएफ प्रांगण में 53 लाख की लागत से बनी पिच रोड, दीवारों का कार्य जारी
वाराणसी, 15 दिसंबर(हि.स.)। वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) ने पहड़िया क्षेत्र में स्थित 95 बटालियन सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) प्रांगण की पिच रोड के नवनिर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। सीआरपीएफ प्रांगण में पिच रोड की तरह ही तीन ओर से दीवारों का निर्माण कार्य जारी
है। जल्द ही उसका कार्य भी पूर्ण करा लिया जाएगा।
सीआरपीएफ प्रांगण में चल रहे कार्यों के संबंध में वीडीए के सचिव वेद प्रकाश मिश्रा ने साेमवार काे कहा कि 53 लाख 52 हजार 662 रुपयों की लागत से सीआरपीएफ प्रांगण में 950 मीटर लम्बी पिच रोड तथा 340 मीटर बाउंड्रीवाल का निर्माण का अंतिम लक्ष्य तक पहुंच चुका है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

