कार्तिक पूर्णिमा : गंगा घाटों पर उमड़ा जनसैलाब, श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

WhatsApp Channel Join Now
कार्तिक पूर्णिमा : गंगा घाटों पर उमड़ा जनसैलाब, श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी


कानपुर, 05 नवम्बर (हि.स.)। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार काे शहर के तमाम गंगा घाटों सरसैया घाट, अटल घाट, जाजमऊ घाट, गोला घाट और बिठूर इत्यादि घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। घाटों पर हर हर गंगे के उदघोष के साथ श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर अपने परिजनों के सुख-समृद्धि की कामना करी।

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शहर के घाटों पर आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। जहां कानपुर ही नहीं बल्कि आस-पास के जनपदों से भी लोग गंगा स्नान करने पहुंच रहे हैं। गंगा स्नान के बाद गंगा तटों पर श्रद्धालु स्नान-दान और पूजा-अर्चना करते हुए नजर आए। सुरक्षा की दृष्टि से घाटों के आसपास भारी संख्या में पुलिस प्रशासन और गोताखोरों की टीम तैनात रही। इसके अलावा लगातार प्रशासन की ओर से लाउडस्पीकर के माध्यम से भी लोगों को सचेत किया जा रहा है।

ऐसी मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा को गंगा स्नान करने से हमारे द्वारा जाने अनजाने किये गए समस्त पापों का नाश होता है और घर परिवार में सुख सम्रद्धि भी मिलती है। एडीएम सिटी राजेश कुमार ने बताया कि प्रशासन की ओर से सभी प्रकार की व्यस्थाएं की गई हैं और श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर पुण्य लाभ प्राप्त किया।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

Share this story