श्री काशी विश्वनाथ दरबार में श्रद्धालुओं का सैलाब, हर-हर महादेव की चहुंओर गूंज
-सावन माह के अन्तिम सोमवार पर मंगला आरती के बाद दर्शन पूजन के लिए कतारबद्ध हो रहे श्रद्धालु, पूरी रात बैरिकेडिग में गुजारेंगे
वाराणसी, 18 अगस्त (हि.स.)। सावन माह के अन्तिम पांचवे सोमवार की पूर्व संध्या पर रविवार को ही काशी नगरी केशरिया मय हो गई है। काशीपुराधिपति बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन के लिए शिवभक्त अपरान्ह बाद से ही कतारबद्ध होने लगे हैं। हजारों कांवड़िए पूरी रात मंदिर के बाहर सड़कों पर बने बैरिकेडिंग में गुजारेंगे। भोर में मंगला आरती होने के बाद बाबा का झांकी दर्शन का सिलसिला अनवरत शुरू हो जाएगा। दरबार में शिवभक्तों की भीड़ देख अफसर भी उनकी सुरक्षा को लेकर सजग है। पांचवे सोमवार पर श्रद्धालुओं को शोभन योग, रवि योग और सर्वार्थ सिद्धि योग में दर्शन पूजन का सौभाग्य मिलेगा। इस बार सावन के महीने का आखिरी दिन सोमवार को ही है और इस दिन रक्षाबंधन के साथ कई शुभ संयोग बन रहें हैं। ज्योतिषविदों के अनुसार 19 अगस्त के दिन ही श्रावण तिथि सुबह 03 बजकर 04 मिनट से शुरू होगी। इसका समापन भी सोमवार रात 11 बजकर 55 मिनट पर हो जाएगा। पूर्णिमा भी 19 अगस्त को ही शुरू होगी।
—पूर्व संध्या पर निकली कलश यात्रा
सावन माह के पांचवे और अन्तिम सोमवार की पूर्व संध्या पर रविवार को व्यापारियों ने झांकियों के साथ वरूणापुल से कलश यात्रा निकाली। वरुणा क्षेत्र व्यापार मंडल के बैनर तले निकली कलश यात्रा में महिलाएं, बच्चे व्यापारी, हर हर महादेव के उद्घोष के साथ शामिल हुए। कलश यात्रा वरुणा पुल से नदेसर, अंधरापुल ,लहुराबीर, चेतगंज,नई सड़क, गिरजाघर , गोदौलिया होते हुए बाबा विश्वनाथ धाम में पहुंची। कलश यात्रा में बाबा महाकाल की झांकी लोगों में आकर्षण रही। व्यापार मंडल के महामंत्री सोमनाथ विश्वकर्मा ने बताया कि कलश में गंगाजल, दूध, बेलपत्र, फूल, भांग, शहद, अक्षत लेकर सभी काशी विश्वनाथ के दरबार में पहुंचे और झांकी दर्शन के बाद कलश से जलाभिषेक किया।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / प्रभात मिश्रा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।