महाशिवरात्रि पर्व पर शिव मंदिरों में शिव भक्तों की भीड़
कानपुर, 08 मार्च (हि.स.)। महाशिवरात्रि के मौके पर शिव मंदिरों में शुक्रवार सुबह से भक्तों की भीड़ लगी हुई है। भोर पहर से ही बम-बम भोले के जयकारों से शिवालय गूंजयमान है।
भगवान शंकर और माता पार्वती के विवाह के दिन महाशिवरात्रि पर्व में महिलाएं और किशोरियां व्रत रखने के साथ मंदिरों में पूजा अर्चना करने के लिए कानपुर नगर के सभी प्राचीन शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी हुई है। शहर के सबसे प्राचीन शिव मंदिरों में सिविल लाइंस स्थित परमट मंदिर, सिद्धेश्वर महादेव द्वितीय काशी, वनखंडेश्वर, आनंदेश्वर मंदिर में सुबह से शिव भक्तों की भीड़ लगी हुई है।
सुरक्षा के मद्देनजर सभी मंदिरों में पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।