आंग्ल नववर्ष के पहले दिन गंगा आरती में उमड़ी भीड़, पांच मिनट पंद्रह सेकेंड शंखनाद आकर्षण

आंग्ल नववर्ष के पहले दिन गंगा आरती में उमड़ी भीड़, पांच मिनट पंद्रह सेकेंड शंखनाद आकर्षण
WhatsApp Channel Join Now


आंग्ल नववर्ष के पहले दिन गंगा आरती में उमड़ी भीड़, पांच मिनट पंद्रह सेकेंड शंखनाद आकर्षण


वाराणसी, 01 जनवरी (हि.स.)। आंग्ल नववर्ष के पहले दिन सोमवार शाम दशाश्वमेध घाट पर विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में शामिल होने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। कड़ाके की ठंड और कोहरे के बावजूद लोग गंगा सेवा निधी की आरती देखने के लिए घाट पर डटे रहे। नववर्ष पर खास गंगा आरती के पूर्व पांच मिनट पंद्रह सेकेंड शंखनाद हुआ। इसके बाद मां गंगा की आरती, घंटा घड़ियाल और डमरूओं की निनांद, वैदिक मंत्रों के साथ लोक कल्याण के लिए हुई। लोग भव्य आरती और शंखनाद सुन आह्लादित दिखे।

निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने पत्रकारों को बताया कि नववर्ष के पहले दिन मां गंगा की भव्य और दिव्य आरती की गई। गंगा आरती में मां गंगा से देश में सुख-समृद्धि और शांति की कामना की गई। आरती के दौरान निधि के कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी, सचिव हनुमान यादव आदि भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story