हमीरपुर और सुमेरपुर बस स्टैण्डों पर यात्रियों की भारी भीड़

WhatsApp Channel Join Now
हमीरपुर और सुमेरपुर बस स्टैण्डों पर यात्रियों की भारी भीड़


हमीरपुर, 17 अगस्त (हि.स.)। कानपुर के गोविंदपुरी स्टेशन के निकट शनिवार को साबरमती एक्सप्रेस के डीरेल होने से कानपुर मानिकपुर रूट की ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था, जिसके चलते हमीरपुर और सुमेरपुर कस्बे के बस स्टैण्डों में यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। यहीं हाल मौदहा कस्बे से गुजरने वाली बसों काे पकडने के लिए सड़क पर यात्रियों की भीड़ एकत्रित हाेते दिखे।

कानपुर-बांदा के बीच सबसे अधिक आय देने वाले रेलवे स्टेशन रागौल और सबसे बड़े कस्बे मौदहा से प्रतिदिन कई हजार लोग कानपुर और बांदा के माध्यम से अनेक स्थानों पर जाते हैं। साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसके चलते कानपुर झांसी, कानपुर-बांदा रूट की कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और काफी ट्रेनों को रूट डायवर्ट कर चलाया जा रहा है। ऐसे में बांदा, मौदहा, सुमेरपुर सहित अन्य कस्बों के हजारों लोगों को बस में यात्रा करना पड़ रहा है एवं जिसके कारण बसों में भीड़ बढ़ गयी हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story