भारतीय पहलवान द ग्रेट खली के रोड शो में उमड़ी भीड़

भारतीय पहलवान द ग्रेट खली के रोड शो में उमड़ी भीड़
WhatsApp Channel Join Now
भारतीय पहलवान द ग्रेट खली के रोड शो में उमड़ी भीड़


कानपुर, 09 मई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के कानपुर नगर के प्रत्याशी रमेश अवस्थी के समर्थन में गुरुवार को भारतीय पहलवान द ग्रेट खली ने जय श्री राम के नारे के साथ रोड शो शुरू किया। रोड शो में भारी भीड़ उमड़ी।

भारतीय जनता पार्टी दक्षिण एवं शहर संसदीय क्षेत्र के मीडिया प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने बताया कि भारतीय पहलवान डब्लूडब्लूएफ विजेता व अभिनेता द ग्रेट खली के रोड शो में डिप्टी पड़ाव चंद्रिका देवी मंदिर के पास जनसैलाब उमड़ा।

खली का रोड शो शहर के किदवई नगर विधानसभा क्षेत्र के सीटीआई, चावला मार्केट, परमपुरवा, जूही डिपो, बारा देवी चौराहा, साइट नम्बर वन, किदवई नगर चौराहे, 40 दुकान, बाबूपुरवा, चार रोड चौराहा से होते हुए बाकरगंज चौराहे पर समाप्त होगा।

इसके साथ सीसामऊ विधानसभा में भी विभिन्न चौराहों से होते हुए खली का रोड शो में भारी भीड़ उमड़ी। द ग्रेट खली ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रमेश अवस्थी के पक्ष में लोगों से मतदान करने की अपील की।

रोड शो में द ग्रेट खली के साथ एमएलसी सलिल विश्नोई, भाजपा प्रत्याशी रमेश अवस्थी और भाजपा के भारी संख्या में कार्यकर्ता और नेता लगे हुए थे। सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल की तैनाती भी की गई थी।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story