बिजली के शार्ट सर्किट से करीब सौ बीघे की फसल खाक

बिजली के शार्ट सर्किट से करीब सौ बीघे की फसल खाक
WhatsApp Channel Join Now
बिजली के शार्ट सर्किट से करीब सौ बीघे की फसल खाक


हमीरपुर, 16 अप्रैल (हि.स.)। सुमेरपुर क्षेत्र में मंगलवार को तीन अलग-अलग हुई आग की घटनाओं में करीब 100 बीघे की फसल जलकर खाक हो गई। फायर ब्रिगेड के देरी से पहुंचने पर किसान में आक्रोशित हो गये।

टेढा गांव में दोपहर तीन बजे बिजली के शार्टसर्किट से पचखुरा हार में टेढ़ा निवासी किसान झंडू सिंह चंदेल की 15 बीघा, हरचरण सिंह की 27 बीघा, रामआसरे तिवारी की 25 बीघा, झंडू साहू की पांच बीघा, विनोद कुमार की 05 बीघा, महेश साहू की 05 बीघा, सुरेश साहू की 05 बीघा, गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। फायर ब्रिगेड के देर से पहुंचने के कारण किसानों में आक्रोश नजर आया। सूचना पाकर थाना पुलिस एंबुलेंस एवं फायर दस्ते को साथ लेकर पहुंची और आग पर काबू पाया। तब तक 86 बीघा की फसल जल चुकी थी।

दूसरी घटना दोपहर करीब 12 बजे चंदौखी गांव में हुई। यहां के निवासी दिनेश चंद्र श्रीवास्तव के खेत में शार्ट सर्किट से आग लगने के कारण करीब पांच बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। तीसरी घटना कस्बे में ऊंछा थोक निवासी अखिलेश तिवारी के नलकूप में हुई। यहां रंजिश के चलते अज्ञात लोगों ने पेट्रोल छिड़ककर चना की फसल में आग लगा दी। इससे करीब तीन बीघा चना की फसल जलकर खाक हो गई। पीड़ित किसान ने अज्ञात के खिलाफ पुलिस को तहरीर सौंपी है। आग की घटनाओं से किसानों में हड़कंप मच गया है। आग से करीब किसानों को 20 लाख की क्षति होने का अनुमान है।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/दीपक/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story