पाँच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का समापन

WhatsApp Channel Join Now
पाँच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का समापन


मुरादाबाद, 21 सितम्बर (हि.स.)। मुरादाबाद इंस्टिट्यूट आफ टेक्नोलाजी में क्रिप्टोग्राफी और नेटवर्क सुरक्षा पर आयोजित पाँच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का शनिवार को समापन हुआ। यह कार्यक्रम 17 से 21 सितम्बर तक आनलाइन मोड में किया गया था। कार्यक्रम का आयोजन चंडीगढ़ के कम्प्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग द्वारा किया गया। जिसमें विभिन्न विशेषज्ञों ने क्रिप्टोग्राफी, नेटवर्क सुरक्षा, साइबर कानून और एन्क्रिप्शन तकनीकों पर शिक्षकों को गहन प्रशिक्षण प्रदान किया। साथ ही, प्रतिभागियों को व्यावहारिक सत्रों में फायरवाल, इंट्रूज़न डिटेक्शन सिस्टम और मैलवेयर डिटेक्शन टूल्स के उपयोग का अनुभव भी कराया गया।

मुख्य वक्ता चंडीगढ़ कम्प्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर डाॅ. सी. रामकृष्ण, डाॅ. माला कालरा सहित पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो, चंडीगढ़ के गुरचरण सिंह थे। समापन सत्र में फीडबैक और वैलिडिक्शन सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षकों ने अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम में लगभग 67 शिक्षकों ने आनलाइन भाग लिया। स्थानीय समन्वयक डाॅ. हिमांशु अग्रवाल रहे। संस्थान के निदेशक डाॅ. रोहित गर्ग ने कहा कि यह कार्यक्रम शिक्षकों को आधुनिक सुरक्षा तकनीकों और क्रिप्टोग्राफी के क्षेत्र में प्रगति के बारे में जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस अवसर पर डीन डाॅ. क्षितिज सिंघल, विभागाध्यक्ष मनीष गुप्ता, डाॅ. हिमांशु अग्रवाल, अनुराग मालिक सहित अन्य विशिष्ट शिक्षक उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story