श्रम विभाग के पोर्टल से साइबर अपराधियों ने की एक करोड़ से अधिक की ठगी

श्रम विभाग के पोर्टल से साइबर अपराधियों ने की एक करोड़ से अधिक की ठगी
WhatsApp Channel Join Now
श्रम विभाग के पोर्टल से साइबर अपराधियों ने की एक करोड़ से अधिक की ठगी


कानपुर,02 फरवरी(हि.स.)। श्रम विभाग के पोर्टल पर सेंधमारी करके एक करोड़ सात लाख अस्सी हजार रूपए से अधिक का ठगी का मामला सामने आया है। इस संबंध में अपर श्रमायुक्त ने साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। यह जानकारी शुक्रवार को अपर श्रमायुक्त कल्पना श्रीवास्तव ने दी।

उन्होंने बताया कि श्रम विभाग के पोर्टल पर सेंधमारी करके पहले 250 लोगों से आवेदन किए गए। आवेदन के बाद 55—55 हजार रूपए 196 खातों में ट्रांसफर किए गये। यह जानकारी उस समय जब जांच कराई तो इसका खुलासा हुआ है।

श्रम विभाग के पोर्टल पर सेंधमारी कर करीब 1 करोड़ 7 लाख 80 हजार रुपए से ज्यादा की रकम की ठगी करके गायब कर दी गई। पोर्टल में लॉगिन के लिए ओटीपी का भी प्रयोग किया गया है। इस संबंध में गुरुवार को कानपुर के साइबर थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस इस संबंध में जांच शुरू कर दी है।

सूत्रों की मानें तो जांच के दौरान इस सेंधमारी में विभागीय संलिप्तता भी हो सकती है। जांच के बाद, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story