लूट की घटना में फरार 25 हजार रुपये का ईनामी गिरफ्तार

लूट की घटना में फरार 25 हजार रुपये का ईनामी गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
लूट की घटना में फरार 25 हजार रुपये का ईनामी गिरफ्तार


-एक साल पूर्व घटना को दिया था अंजाम

हमीरपुर, 20 जनवरी (हि.स.)। सुमेरपुर थाना क्षेत्र के देवगांव मार्ग में बैंक मित्र के साथ हुई लूट के फरार इनामी आरोपी को पुलिस ने शनिवार को एक अदद तमंचा, वादी की फोटो युक्त आईडी बरामद करके न्यायालय में भेजा, जहां से उसे जेल भेजा गया है।

गत 26 दिसम्बर को इंडियन बैंक से रुपए लेकर बैंक मित्र देवगांव अपने सेंटर पर जा रहा था। देवगांव एवं सुमेरपुर के मध्य असलहाधारी बदमाशों ने बाइक रुकवाकर लूट की घटना को अंजाम दिया था। बैंक मित्र से लुटेरों ने एक लाख 15 हजार नगद, लैपटॉप, मोबाइल आदि लूट लिया था। पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने गिरोह के सरगना और उसके तीन साथियों को मुठभेड़ के दौरान पूर्व में गिरफ्तार करके घटना का पर्दाफाश किया था।

थानाध्यक्ष रामआसरे सरोज ने बताया कि घटना में शामिल पांचवे आरोपी अंकित कुशवाहा उर्फ गोविंद निवासी सेमरा थाना सराय इनायत, प्रयागराज का नाम प्रकाश में आया था। जिसे कस्बे के रानी लक्ष्मीबाई तिराहा के समीप बने शौचालय के पास से गिरफ्तार किया गया है। उस पर 25 हजार का इनाम भी घोषित था। इससे एक अदद तमंचा 315 बोर, वादी की बैंक आईडी फोटो युक्त तथा एक हजार रुपये की नगदी बरामद कर न्यायालय भेजा है। जहां से उसे जेल भेजा गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज//विद्याकांत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story