उप्र में कम नहीं हुए अपराध, भाजपा सरकार के दावे झूठे : माता प्रसाद पांडेय

WhatsApp Channel Join Now
उप्र में कम नहीं हुए अपराध, भाजपा सरकार के दावे झूठे : माता प्रसाद पांडेय


उप्र में कम नहीं हुए अपराध, भाजपा सरकार के दावे झूठे : माता प्रसाद पांडेय


उप्र में कम नहीं हुए अपराध, भाजपा सरकार के दावे झूठे : माता प्रसाद पांडेय


- हाथरस पहुंचे विधानसभा के नेता विरोधीदल का माता प्रसाद पांडेय ने कार्यकर्ताओं से की मुलाकात

हाथरास, 20 सितम्बर (हि.स.)। विधानसभा में नेता विरोधीदल एवं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता माता प्रसाद पांडेय शुक्रवार को हाथरस पहुंचे। यहां पर उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से ​मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने संगठन को मजबूत करने और चुनाव की तैयारियों में अभी से जुटने की नसीहत दी। वहीं भाजपा सरकार के उप्र में अपराध कम हाेने वाले दावे काे झूठा बताते हुए हमला बोला।

नेता विरोधीदल ने कहा कि सरकार के प्रदेश में अपराध कम होने के दावे झूठे हैं। लगातार अपराध हो रहे हैं। जगह-जगह छेड़खानी, लूट-हत्या आदि की घटनाएं हो रही हैं। इस संबंध में उन्होंने अपराध को लेकर मुख्यमंत्री को आंकड़ा सदन में भी देकर उठाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सपा के पक्ष में जनता का विश्वास बढ़ रहा है। उप्र में 2027 चुनाव जीत कर प्रदेश में सपा की सरकार बनने जा रही है।

जनपद आगमन पर पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने बरौस टोल पर माता प्रसाद पांडेय का स्वागत किया। इस दौरान पूर्व विधायक देवेंद्र अग्रवाल के हाथरस रोड स्थित आवास पर सपा नेता का स्वागत किया गया। इस मौके पर पूर्व विधायक देवेंद्र अग्रवाल, पूर्व ज़िलाध्यक्ष चौधरी भाजुद्दीन, ज़िलाध्यक्ष देवेंद्र कुशवाह, ज़िला महासचिव जैनुद्दीन चौधरी, मास्टर सुनील यादव, रामनारायण काके, कैलास ठैनुआ, भगत सिंह प्रधान, गोलू प्रधान, हाफिज शफ़ीक़, मुस्तफ़ा क़ुरैशी आदि मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / MADAN MOHAN

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story