क्रिकेटर के पिता ने यूपीपीएल पर लगाया पक्षपात का आरोप

WhatsApp Channel Join Now
क्रिकेटर के पिता ने यूपीपीएल पर लगाया पक्षपात का आरोप


कानपुर, 29 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश प्रीमियर टी-टवेन्टी लीग के पहले संस्करण में लखनऊ फालकन्स की ओर से खेल चुके सत्य प्रकाश यादव का नाम इस बार के ऑक्शन यानी नीलामी की सूची में नहीं है। इस पर क्रिकेटर के पिता ने यूपी क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों पर पक्षपात का आरोप लगाया है।

क्रिकेटर के पिता महेन्द्र सिंह यादव ने इस बावत संघ के अध्यक्ष निधिपति सिंहानिया को हस्तलिखित पत्र भेजकर इस बार के ऑक्शन की सूची में अपने बेटे का नाम न होने पर सवाल दाग दिया है। उन्होंने पत्र के माध्यम से उनसे यह भी पूछा है कि जब वह टीम के साथ वह बीते साल की लीग के प्रत्येक मैच में मौजूद रहे और जब उनको मैच खेलने का मौका मिला तो उन्होंने नाबाद पारी खेली फिर उन्‍हे बाहर का रास्‍ता क्‍यों दिखाया गया। पत्र में साफ तौर पर उन्होंने यह प्रश्न भी पूछा है कि जब उन्हे साल 2023 में चुना गया था तो फिर इस बार उन्हे बिनी किसी कारण के चलते नीलामी से बाहर क्यों रखा गया।

उन्होंने संघ के अध्य‍क्ष निधिपति सिंहानिया से यह सवाल भी किए है कि उनको नीलामी में न रखे जाने का कारण केवल उनके प्रदर्शन का आधार है, या फिर किसी प्रभाव या दबाव के चलते उनको नीलामी की प्रक्रिया से दूर रखा गया है। उन्होंने अध्यक्ष से लिखित रुप में यह जानकारी मांगी है। इस बारे में अध्यक्ष से बात करने की कोशिश की गयी, लेकिन बात नहीं हो सकी।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय सिंह / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story