एसडीपी दानकर अनजान से बनाया खून का रिश्ता

एसडीपी दानकर अनजान से बनाया खून का रिश्ता
WhatsApp Channel Join Now
एसडीपी दानकर अनजान से बनाया खून का रिश्ता


मीरजापुर, 04 मई (हि.स.)। विंध्य फाउंडेशन ट्रस्ट के सक्रिय सेवादार रक्तवीर कार्यसमिति सदस्य विनय कुमार ने हेरिटेज हॉस्पिटल में भर्ती मरीज को शुक्रवार की देर रात एसडीपी दान किया। मीरजापुर से वाराणसी जाकर डोनेशन करते हुए मानवता का कर्तव्य निभाया।

मरीज के परिजन संस्था अध्यक्ष कृष्णानन्द हैहयवंशी के पास मरीज की स्थिति के बारे में बता कर सेम ग्रूप A रक्तदाता के लिए अपील की। सर्वप्रथम रक्तदाता विनय से सम्पर्क साधा गया। बिना देरी किए उन्होंने वाराणसी चलने की सहमति प्रदान कर दी और रात्रि एक बजे पॉपुलर हॉस्पिटल वाराणसी में सफल एसडीपी दान कर एक अनजान से खून का रिश्ता बना लिया। संस्था अध्यक्ष ने बताया कि संस्था में ऐसे जागरूक सदस्य हैं जो न दिन देखते हैं और न रात। ऐसी महान सोच रखने वाले रक्तवीर सदस्यों के वजह से ही संस्था अपने उद्देश्यों को पूरा कर पा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story