राष्ट्र उत्थान में सामूहिक सहयोग की भावना उत्पन्न करें: मंगलामुखी मन्नत मां

राष्ट्र उत्थान में सामूहिक सहयोग की भावना उत्पन्न करें: मंगलामुखी मन्नत मां
WhatsApp Channel Join Now
राष्ट्र उत्थान में सामूहिक सहयोग की भावना उत्पन्न करें: मंगलामुखी मन्नत मां


कानपुर,18 दिसम्बर (हि.स.)। समाज के सभी वर्गों को मिलजुल कर प्रेम से रहना चाहिए और सामाजिक उत्थान तथा राष्ट्र उत्थान में सामूहिक सहयोग की भावना उत्पन्न करनी चाहिए। यह बात सोमवार को कानपुर में शिवा आर्ट की द्वितीय शाखा का उद्घाटन के बाद हिन्दू किन्न सभा राष्ट्रीय अध्यक्ष मंगलामुखी मन्नत मां किन्नर ने कहा।

उन्होंने कहा कि देश एवं राष्ट्र हित के लिए सदैव एकजुट होकर आगे आना चाहिए। देश में सभी को मिलजुल कर रहना चाहिए। इस मौके पर हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने कहा कि हिन्दू किन्नर सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मन्नत मां किन्नर ने शिवा आर्ट की द्वितीय शाखा का उद्घाटन फीता काटकर किया ।

शिवा आर्ट एक प्रिंटिंग प्रेस है , जिसकी द्वितीय शाखा गायत्री मंदिर पनकी रोड कल्याणपुर में आरंभ की गई है । शिवा आर्ट के प्रबंधक कुलदीप शर्मा ने उद्घाटन के लिए किसी विधायक अथवा सांसद के स्थान पर हिन्दू किन्नर सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंगलामुखी मन्नत मां को प्राथमिकता दी ।

कुलदीप शर्मा ने मंगलामुखी मन्नत मां किन्नर को अर्धनारीश्वर का चित्र भेंट कर उन्हे सम्मानित किया। हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी प्रवीण सिंह चंदेल ने बताया कि हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन में हिन्दू किन्नर सभा निरंतर सार्थक प्रयास करते हुए एकजुटता का संदेश दे रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर//बृजनंदन

Share this story