खादी उत्सव मेले में दिख रहा खादी कपड़ों का क्रेज, खरीददारी दो करोड़ के पार
वाराणसी, 26 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड वाराणसी की ओर से चौकाघाट स्थित अर्बन हॉट प्रांगण में आयोजित खादी उत्सव-2023 में युवाओं की भीड़ उमड़ रही है। युवाओें में खादी वस्त्रों का क्रेज दिख रहा है।
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी यूपी सिंह ने मंगलवार को बताया कि खादी वस्त्र को आज हर उम्र के लोग पसंद कर रहे है। प्रदर्शनी में लोगों ने अब तक लगभग 02 करोड़ रुपये की खरीददारी की है। सोमवार को बिक्री का आंकड़ा 1.65 करोड़ रहा। उन्होंने बताया कि खादी प्रदर्शनी में आने वाले लोगों के मनोरंजन का भी पूरा ध्यान रखा गया है। प्रति दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
मेले में हर किस्म के खादी उपलब्ध है, जिसमें खादी के स्टालों मे ऊनी शाल, सिल्क की साडियां सूती खादी के वस्त्र, कम्बल, कुर्ता, शदरी गद्दा, रजाई, चादर, कारपेट एवं सिले सिलाये खादी के परिधान उपलब्ध हैं एवं ग्रामोद्योगी उत्पादों में लगने वाले स्टाल में जैम, जेली, आचार, मुरब्बा, अगरबत्ती, नमकीन, लकड़ी के फर्नीचर, आलमारी, बक्सा, आयुर्वेदिक औषधी, दर्द निवारक तेल इत्यादि उपलब्ध है।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।