क्राफ्टरूट्स अनेक परिवारों को भी बनाया है आत्मनिर्भर : आनंदीबेन पटेल

क्राफ्टरूट्स अनेक परिवारों को भी बनाया है आत्मनिर्भर : आनंदीबेन पटेल
WhatsApp Channel Join Now
क्राफ्टरूट्स अनेक परिवारों को भी बनाया है आत्मनिर्भर : आनंदीबेन पटेल


राज्यपाल से मिले क्राफ्टरूट्स से जुड़े 100 से अधिक कारीगर

लखनऊ, 24 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से बुधवार को यहां राजभवन में देश भर से आए सौ से अधिक कारीगरों ने भेंट की। यह कारीगर यहां सफेद बारादरी में 20 जनवरी से 23 जनवरी तक चली ग्राम श्री एवं क्राफ्टरूट्स द्वारा आयोजित हैंडीक्राफ्ट प्रदर्शनी के लखनऊ में समापन मिलने पहुंचे थे। इस दौरान राज्यपाल ने कारीगरों से उनके व्यवसाय सम्बन्धी, कार्य में प्रगति, आर्थिक उपार्जन से सक्षमता वृद्धि की जानकारियां भी लीं।

राज्यपाल ने कहा कि क्राफ्ट रूट्स संस्था से जुड़े लोग स्वयं भी आत्मनिर्भर हुए हैं और अपने साथ अन्य परिवारों को जोड़कर उन्हें भी आत्मनिर्भर बनाया है। राजभवन में कारीगरों के आगमन को एक स्मरणीय अवसर बताते हुए उन्होंने कहा कि यहां बड़े-बड़े लोग, वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि, स्कूल के बच्चे, विश्वविद्यालयों के पदाधिकारी आते रहे हैं, लेकिन इतनी बड़ी संख्या में पहली बार कारीगरों का आगमन हुआ है। जो कि ऐतिहासिक है और एक पुनीत अवसर है।

उन्होंने क्राफ्टरूट्स प्रदर्शनी में लखनऊ की जनता द्वारा रूचि लेने और खरीदारी करने पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि प्रदर्शनी में बेहतरीन कारीगरी के प्रदर्शन को देखने का अवसर प्राप्त हुआ। इसी क्रम में उन्होंने कारीगरों को विशेष रूप से सम्बोधित करते हुए कहा कि कारीगर बाजार की मांग पर ध्यान दें, अपनी कला में निखार के लिए नई सम्भावनाओं और सुझावों पर भी कार्य करें। उन्होंने कहा कि वे सदैव देशहित से जुड़े रहें और अपनी कला को आगामी पीढ़ियों को सिखाएं और उसे आगे बढ़ाएं।

ज्ञातव्य है कि लखनऊ के सफेद बारादरी, कैसरबाग में 20 से 23 जनवरी तक हस्तशिल्प संगठन क्राफ्टरूट्स द्वारा एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रदेश की राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने किया था। प्रदर्शनी में देश भर के विभिन्न कोनों से 100 से अधिक कारीगरों ने अपने उत्पादों को विक्रय हेतु रखा। कारीगरों ने 80 विविध प्रकार की शिल्प कलाएं प्रदर्शित कीं, जिनमें कांच की कलाकृतियां, मिट्टी के बर्तन, पारम्परिक नेल पेंटिंग, मधुबनी आर्ट की कृतियाँ बंगाल का प्रसिद्ध जामदानी वर्क की साड़ियां एवं कपड़े, राजस्थानी हैण्डवर्क की सिल्वर ज्वेलरी, कच्छ गुजरात से लकड़ी लूम पर बने विशेष डिजाइन के कपड़े जैसे तमाम विविध आकर्षण शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story