आरक्षित कोच में अनियमित यात्रा करने वालों पर कसा शिकंजा

आरक्षित कोच में अनियमित यात्रा करने वालों पर कसा शिकंजा
WhatsApp Channel Join Now
आरक्षित कोच में अनियमित यात्रा करने वालों पर कसा शिकंजा


आरक्षित कोच में अनियमित यात्रा करने वालों पर कसा शिकंजा


- अपर मंडल रेल प्रबंधक ने प्रयागराज जंक्शन पर निरीक्षण किया

प्रयागराज, 17 जून (हि.स.)। उत्तर मध्य रेलवे ने अब आरक्षित कोच में अनियमित यात्रा करने वालों पर शिकंजा कसा है। इससे आरक्षित यात्रियों को यात्रा करने में अब दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। आज निरीक्षण के दौरान 35 यात्रियों को आरक्षित कोच से अनारक्षित कोच में भेजा गया।

यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने देते हुए बताया कि सोमवार को प्रयागराज मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक सामान्य संजय सिंह ने प्रयागराज जंक्शन पर स्टेशन निदेशक, रेलवे सुरक्षा बल, वाणिज्य निरीक्षक, खानपान निरीक्षक एवं टिकट चेकिंग स्टाफ के साथ गाड़ी संख्या 12308, 12506, 15484, 12312, 18110, 12488 एवं 22806 में भीड़ प्रबंधन का निरीक्षण किया। इस दौरान आरक्षित कोच में अनियमित यात्रा के लिए कुल 26 यात्रियों को पकड़ कर 11,660 रुपये जुर्माना वसूल किया गया और लगभग 35 यात्रियों को आरक्षित कोच से अनारक्षित कोच में शिफ्ट किया गया।

पीआरओ ने आगे बताया कि गाड़ी 12308 जोधपुर-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस की पैंट्रीकार में निरीक्षण के दौरान 50 कैरेट अनाधिकृत पानी की बोतलें पायी गयीं, जिसे एलपीओ में जमा कराया गया। प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 7-8 पर कृष्णा फूड केटरिंग स्टाल पर गंदगी पायी जाने पार 500 रुपये जुर्माना लगाया गया। उन्होंने कहा कि आरक्षित कोचों में अन्य श्रेणी व प्रतीक्षा सूची वाले यात्री यात्रा न करें।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story