पिछले साल की तुलना में इस नवम्बर माह में गोवध में 27 फीसदी कमी आई
लखनऊ, 15 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश गोवध एवं गोतस्करी के अपराधों के खिलाफ शासन के आदेश पर 27 अक्टूबर से 10 नवम्बर तक अभियान चलाया गया। गोवध मामले में पिछले वर्ष 2022 नवम्बर माह की तुलना में इस साल नवम्बर माह में 27 फीसदी कमी आई है।
पुलिस मुख्यालय से शुक्रवार को बताया गया कि गोवध में माह नवम्बर 2023 में नवम्बर 2022 की तुलना में 27 प्रतिशत की कमी आयी है। इसी तरह गोवध में नवम्बर 2023 में सितम्बर 2023 की तुलना में 38 फीसदी की कमी आयी है। गोवध में इस साल नवम्बर में अगस्त 2023 की तुलना में 40 फीसदी की कमी आयी है।
गो तस्करी में नवम्बर 2023 में पिछले साल नवम्बर की तुलना में 10 फीसदी की कमी आयी है। गो तस्करी में माह नवम्बर 2023 में सितम्बर 2023 की तुलना में 42 फीसदी की कमी आयी है। गो तस्करी में माह नवम्बर 2023 में अगस्त 2023 की तुलना में 30 फीसदी की कमी आयी है।
कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने शुक्रवार को बताया कि यूपी पुलिस द्वारा अपराध, अपराधियों एवं माफियाओं के विरुद्ध जीरो टॉलरेन्स नीति के तहत अपराध की रोकथाम एवं अपराध होने पर उसके शीघ्र अनावरण एवं गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसके लिए पुलिस द्वारा समय-समय पर विभिन्न अभियान चलाये जा रहे हैं।
गोवध एवं गोतस्करी के अपराधों में प्रभावी कार्रवाई करते हुए 27 अक्टूबर से 20 नवम्बर तक 15 दिन अभियान चलाया गया, जिसकी सफलता को देखते हुए 18 नवम्बर से 28 नवम्बर, दस दिन का अभियान चलाय गया है। इसके फलस्वरूप अपराधों में कमी आयी है।
हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।