मुरादाबाद : कान्हा गोशाला से बिके 64 हजार रुपये के गोकाष्ठ और हवन किट

WhatsApp Channel Join Now
मुरादाबाद : कान्हा गोशाला से बिके 64 हजार रुपये के गोकाष्ठ और हवन किट


मुरादाबाद, 13 मार्च (हि.स.)। होली पर्व पर नगर निगम से संचालित कान्हा गोशाला में गोबर से निर्मित उत्पादों की काफी बिक्री हुई है। गोकाष्ठ, उपले, जैविक खाद और दिव्य हवन किट की मिट्टी से गुरुवार दोपहर 12 बजे तक लगभग 64 हजार रुपये की आय नगर निगम को हो चुकी है।

नगर आयुक्त दिव्यांशुु पटेल ने गुरुवार काे बताया कि नगर निगम ने संचालित कान्हा गोशाला से पिछले तीन दिनों में 12 कुंतल से अधिक गोकाष्ठ की बिक्री हो चुकी है। इसे लोग धार्मिक कार्यों और विशेष रूप से होलिका दहन के लिए खरीद रहे हैं।

उन्होंने बताया कि गोशाला को आत्मनिर्भर बनाने के लिए महानगर में विभिन्न शवदाह गृहों पर भी गोकाष्ठ भंडारण कक्ष स्थापित किए गए हैं। इससे नागरिक अंतिम संस्कार में पारंपरिक लकड़ी के स्थान पर गोकाष्ठ का उपयोग कर सकेंगे। इससे पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा और नगर निगम की आय में भी इजाफा होगा। गोशाला प्रभारी हेमेंद्र सिंह ने बताया कि वर्तमान में गोशाला में करीब 15 कुंतल गोकाष्ठ उपलब्ध है। आज शाम तक काफी मात्रा में इसकी बिक्री की उम्मीद है।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

Share this story