मुरादाबाद में कोविड-19 का मरीज मिलने के बाद एमसीएच विंग का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम
मुरादाबाद, 27 दिसम्बर (हि.स.)। मुरादाबाद में बीते दिन कोविड-19 का मरीज मिलने के मुरादाबाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। बुधवार रात्रि को मुरादाबाद के जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने अचानक कोविड-19 के दृष्टिगत पंडित दीन दयाल उपाध्याय संयुक्त जिला चिकित्सालय (जिला अस्पताल) में स्थित एमसीएच विंग का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कुलदीप सिंह ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि कोविड-19 का नया बैरिएंट आने के कारण एमसीएच विंग में 35 बेड तैयार किए गए हैं तथा डॉक्टरों की एक टीम गठित की गई है। इस अवसर पर एसीएमओ डॉ संजीव बेलवाल, सीएमएस महिला अस्पताल सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।
केरल से आया था पॉजीटिव आया मरीज:
मुरादाबाद जनपद में मंगलवार को कोविड-19 का एक मरीज पाया गया है। इस मरीज को होम आइसोलेट में भेज दिया गया है। मेडिकल टीम द्वारा मरीज के घर जाकर जांच कर औषधि उपलब्ध करा दी गई है।
मुरादाबाद के डिप्टी सीएमओ ने बताया कि जिस मरीज में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। वह हाल ही में केरल से आया हैं। उसके संपर्क में आए सभी व्यक्तियों के सैंपल लेकर कोविड जांच कराई जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।