ज्ञानवापी मामले में न्यायालय का निर्णय सभी को मानना होगा: शिवपाल

ज्ञानवापी मामले में न्यायालय का निर्णय सभी को मानना होगा: शिवपाल
WhatsApp Channel Join Now
ज्ञानवापी मामले में न्यायालय का निर्णय सभी को मानना होगा: शिवपाल


इटावा,26 जनवरी (हि.स.)। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने शुक्रवार को कहा कि वाराणसी ज्ञानवापी मामले में न्यायालय का जो भी निर्णय हो, उसे सभी को मानना चाहिए।

75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनपद पहुंचे शिवपाल यादव ने अपने आवास पर पहुंचकर ध्वजा फहराते हुए देशवासियों को शुभकामनाएं दी।

उन्होंने कहा कि देश के राष्ट्र नायकों ने संविधान बनाया है और सरकार को संविधान के अनुसार चलना चाहिए तभी देश का विकास हो सकता है। आईएनडीआईए गठबंधन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह गठबंधन मजबूती से एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/दीपक/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story