सपा विधायक इरफान सोलंकी के मामले में आज फैसला आने की उम्मीद
कानपुर,04 अप्रैल(हि.स.)। समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी पर प्लॉट में आगजनी के मामले की में गुरुवार को एमपी-एमएलए न्यायालय फैसला सुना सकती है। न्यायालय परिसर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
न्यायालय ने सपा विधायक इरफान और उनके भाई रिजवान समेत सभी आरोपियों को न्यायालय ने आज पेश होने के लिए कहा है। इसके पूर्व चार बार न्यायालय ने किन्हीं कारणों से अपना फैसला टाल चुका है। इस मामले में कोर्ट में पूरी सुनवाई हो चुकी है, सिर्फ फैसला सुनाना बाकी है। यह जाजमऊ थाना क्षेत्र में डिफेंस कालोनी का मामला है, जिसमें विधायक व उसके भाइयों पर आगजनी करने एवं प्लाट कब्जा करने का मुकदमा दर्ज है।
हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।