सड़क दुर्घटना में दंपति की मौत, दाे बच्चे घायल
अमेठी, 18 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के जायस कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रायबरेली रोड पर एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने बाइक सवार दंपति एवं दो बच्चों को पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। इस हादसे में चाराें घायलाें काे स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुरसतगंज पहुंचाया गया, जहां पर चिकित्सकाें ने महिला काे
मृत घाेषित कर दिया। सीएचसी से प्राथिमक उपचार के बाद अन्य तीनाें काे जिला अस्पताल रेफर कर दिया, वहां युवक ने भी दम ताेड़ दिया। अस्पताल में दाेनाें बच्चाें का उपचार
जारी है।
प्राप्त जानकारी अनुसार जायस क्षेत्र अंतर्गत कस्बे स्थित सैदाना मोहल्ला के रहने वाले आदित्य सोनकर (30) पुत्र जितेंद्र कुमार सोनकर बाइक पर अपनी पत्नी सपना (28) और दाे बच्चों के साथ बृहस्पतिवार की रात्रि साढ़े 9 बजे के करीब रायबरेली की तरफ ओदारी के पास सराय महेसा गांव जा रहे थे। जैसे ही बाइक सवार दंपति व बच्चे रायबरेली रोड पर स्थित मोजमगंज स्थित पुल के पास पहुंचे थे तभी पीछे से आई तेज रफ्तार अनियंत्रित बिना नंबर की नई स्कॉर्पियो कार ने जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर मारने के बाद लगभग 200 मीटर आगे जाकर सड़क किनारे कार पलट गई। इस घटना में बाइक सवार दंपति व बच्चाें समेत चाराें लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोग माैके पर
पहुंचे और एंबुलेंस के माध्यम से सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुरसतगंज भेजा गया। जहां पर डॉक्टरों ने घायल महिला सपना (28) को मृत घोषित कर दिया। शेष तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान देर रात आदित्य की भी मौत हो गई। जबकि दोनों बच्चों का इलाज चल रहा है। घायल बेटी की उम्र चार वर्ष और बेटा मात्र 10 माह का है। दोनों बच्चों के ऊपर से माता-पिता का साया इस हादसे के चलते हमेशा के लिए उठ गया और अनाथ हो गए।
जायस कोतवाली प्रभारी रवि कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच थी, घायलों को अस्पताल भिजवाया गया था। इस दाैरान दंपति की माैत हाे गई
है। दाेनाें शवाें काे कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम के कार्यवाही की जा रही है। टक्कर मारने वाले बगैर नंबर की चार पहिया वाहन को भी कब्जे में ले लिया गया है। दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो चालक देवेश सिंह पुत्र देव कुमार पटना के रहने वाले हैं। देवेश कुमार सिंह बहादुरपुर स्थित राजीव गांधी पेट्रोलियम एवं प्रौद्योगिकी संस्थान में प्रोफेसर के पद पर तैनात हैं। इस संबंध में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।