लखनऊ: होटल के कमरे में दंपति ने फांसी लगाकर दी जान

WhatsApp Channel Join Now
लखनऊ: होटल के कमरे में दंपति ने फांसी लगाकर दी जान


लखनऊ, 03 अगस्त (हि.स.)। नाका थाना क्षेत्र में शनिवार की शाम को एक होटल के कमरे में पति-पत्नी का शव फांसी के फंदे से लटका मिला है।दम्पति द्वारा फांसी लगाकर जान देने की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी और थाना की फोर्स मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।

अपर पुलिस उपायुक्त मध्य ने बताया कि नाका इलाके में स्थित राजवीर होटल के कमरे में युवक और महिला के फांसी लगाकर खुदकशी करने की खबर मिली थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा खोलकर भीतर गये तो शवों को कब्जे में लेकर घटनास्थल की जांच शुरू कर दी। कमरे से मिले दस्तावेज से मृतकों की शिनाख्त प्रयागराज के करेली निवासी पति महबूब आलम और उनकी पत्नी जेबा अंसारी के रूप में हुई है। ये लोग कमरा नम्बर 302 में ठहरे हुए थे। फाेंरेसिक टीम काे एक सुसाइड नाेट मिला है, जिसे कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस ने शवाें काे पाेस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक वरुण / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story