घरेलू कलह में कीटनाशक दवा खाकर दम्पत्ति ने दी जान

WhatsApp Channel Join Now
घरेलू कलह में कीटनाशक दवा खाकर दम्पत्ति ने दी जान


प्रयागराज, 19 जुलाई (हि.स.)। जनपद के मांडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अछोला सराय खुर्द गांव में बीती रात घरेलू कलह से आजिज आकर दम्पत्ति ने जहर निगल लिया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार को स्थानीय गंगा घाट पर परिजनों ने दोनों शवों का अंतिम संस्कार कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार अछोला गांव निवासी रत्नेश शुक्ला (32) पुत्र बालमुकुंद शुक्ला खेती किसानी के साथ ट्रैक्टर व आटा चक्की चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। करीब 10 वर्ष पहले कोरांव के सिरौठी गांव में उसकी शादी रीतू (30) के साथ हुई थी। बृहस्पतिवार की रात दम्पत्ति ने घरेलू कलह से आजिज आकर कीटनाशक दवा निगल लिया। उल्टी होने व तबीयत बिगड़ने पर परिजन उन्हें रामनगर सीएचसी ले गए। जहां उन्हें प्रयागराज रेफर कर दिया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

इकलौते बेटे व बहू के मौत की सूचना पर सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पर रीतू के पिता अमरनाथ अन्य परिजनों के साथ रोते-बिलखते अछोला गांव पहुंचे। परिजन घटना को लेकर कुछ बताने को तैयार नहीं है। घटना की जानकारी पुलिस को भी नहीं हुई। मृतक दम्पत्ति के एक आठ वर्षीय बेटी और एक छह वर्षीय पुत्र है।

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र / Siyaram Pandey

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story