सेनानियों के बलिदान से मिली है देश को आजादी : संजय श्रीहर्ष
कानपुर, 09 अगस्त (हि.स.)। देश को आजादी यूं ही नहीं मिल गई है। इसके लिए अमर बलिदानियों ने अपनी आहुति दी है। देश के लिए उन्होंने अपना सबकुछ होम किया है और ब्रिटिश सरकार की यातनाओं को झेला है। बलिदानियों ने अपने लिए कुछ नहीं सोंचा और अपने को देश प्रति न्यौछावर कर दिया। यह बातें शुक्रवार को सीएसजेएमयू में अखिल भारतीय इतिहास संकलन समिति के सह संगठन मंत्री संजय श्रीहर्ष ने कही।
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) में शिक्षा विभाग और पत्रकारिता विभाग के संयुक्त तत्वावधान में काकोरी ट्रेन एक्शन दिवस के मौके पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। दीनदयाल सभागार में हुए इस कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बोलते हुए अखिल भारतीय इतिहास संकलन समिति के सह संगठन मंत्री संजय श्रीहर्ष ने देश की आजादी पर हुए बलिदानियों को याद करते हुए उनकी दूरदर्शिता और साहस को सराहते हुए उन्हे नमन किया। इसके साथ ही छात्रों से अपील की कि स्वतंत्रता सेनानियों के आदर्शों पर चलने का प्रयास करें।
संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने कहा कि युवाओं में देश प्रेम का जज्बा होना चाहिए। युवाओं को देश के स्वाधीनता सेनानियों से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस मौके पर प्रति कुलपति प्रो सुधीर कुमार अवस्थी ने काकोरी ट्रेन एक्शन विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में पत्रकारिता विभाग की तरफ से काकोरी ट्रेन एक्शन दिवस एक डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई। संगीत विभाग के छात्रों ने देश भक्ति के गीत गाए। कार्यक्रम का संयोजन शिक्षा विभाग की डॉ रश्मि गोरे ने किया। संचालन संगीत विभाग की डॉ ऋचा मिश्रा ने और धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव डॉ अनिल कुमार यादव ने किया। कार्यक्रम में डॉ योगेंद्र पाण्डेय, डॉ ओमशंकर, डॉ कल्पना अग्निहोत्री सहित बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय के शिक्षक और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / अजय सिंह / बृजनंदन यादव