मतगणना स्थल नवीन मंडी नो व्हीकल जोन घोषित

मतगणना स्थल नवीन मंडी नो व्हीकल जोन घोषित
WhatsApp Channel Join Now
मतगणना स्थल नवीन मंडी नो व्हीकल जोन घोषित


बाराबंकी, 03 जून (हि.स.)। जनपद की नवीन मंडी मतगणना स्थल क्षेत्र में कानून एवं यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए 4 जून को रामनगर तिराहा, नवीन मण्डी परिसर को “नो व्हीकल जोन” घोषित किया गया है।

मतगणना अभिकर्ता-मतगणना कर्मी एवं अन्य विशिष्ट ड्यूटियों के लिए जिला प्रशासन की ओर से जारी किए गए अनुमन्य पास एवं पहचान पत्र के अलावा किसी भी प्रकार के व्यक्ति का प्रवेश नहीं होगा और मंडी परिसर के 200 मीटर दायरे में पूर्णतयः प्रतिबन्धित है। रामनगर तिराहा, चौपुला सहित नवीन मण्डी आउटर कार्डेन में लगातार सतर्क निगरानी हेतु 57 सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं। पटेल तिराहा, नाका सतरिख, रामनगर तिराहा, मतगणना स्थल आदि का ड्रोन कैमरा से स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा मतगणना के दिन भी ड्रोन कैमरा से सतर्क निगरानी की जाएगी। मातहत को निर्देशित किया गया कि कोई भी व्यक्ति अनावश्यक मतगणना स्थल की तरफ न जाए। यदि किसी भी व्यक्ति ने कानून व्यवस्था व शांति व्यवस्था में खलल डालने का प्रयास किया तो उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story