भाजपा पार्षद नरसिंह दास तीसरी बार बने वाराणसी नगर निगम के उपसभापति
वाराणसी, 11 जुलाई (हि.स.)। वाराणसी नगर निगम के कार्यकारिणी समिति के उपसभापति पद का चुनाव गुरुवार को हुआ। चुनाव में वार्ड-96 दशाश्वमेध के भाजपा पार्षद नरसिंह दास सर्वसम्मति से नगर निगम के तीसरी बार उपसभापति चुने गए।
सभापति चुने जाने पर नरसिंहदास को महापौर अशोक तिवारी और कार्यकारिणी के सदस्यों ने बधाई दी। उपसभापति बनने के बाद नरसिंह दास ने कहा कि वे सभी पार्षदों को साथ लेकर चलेंगे। उनकी पहली प्राथमिकता है कि शहर में जनता को किसी प्रकार की समस्या न हो। दशाश्वमेध वार्ड से नरसिंहदास चौथी बार पार्षद हैं।
गौरतलब हो कि नगर निगम के 12 सदस्यीय कार्यकारिणी में भाजपा के नौ पार्षद हैं। इसमें पार्षद नरसिंह दास, राजेश यादव चल्लु, सुशील कुमार गुप्ता, हनुमान प्रसाद, अक्षयवर सिंह, गरिमा सिंह, सुरेश कुमार, मदनमोहन दुबे व श्याम आसरे मौर्य हैं। दो सदस्य समाजवादी पार्टी के प्रमोद राय और अमरदेव यादव और एक सदस्य कांग्रेस का है।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / पवन कुमार श्रीवास्तव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।